Posts

Showing posts from March, 2011

युवा मन को गुदगुदाती" तनु वेड्स मनु"

Image
                                                        इस समय जहाँ क्रिकेट का खुमार लोगो के सिर चल कर बोल रहा है! ऐसे समय  में कोई भी निर्देशक  अपनी फिल्म रिलीज  करने से कतरा रहे है, इस कारन बहुत  दिनों से लोगो को एक बहुत अचिअची  फिल्म का इंतजार था! तो लगता है, आनंद  राय की  आर.माधवन और कंगना रानावत की फिल्म "तनु वेड्स मनु'' कुछ हद तक सफल भी होती नजर आ  रही है! फिल्म को युवाओ को ध्यान में रख कर बनाया गया है वेसे तो पूरी फिल्म कॉमिडी से भरपूर है पर साथ ही साथ h फिल्म थोडा बहुत इमोशनल भी करती है फिल्म में मनु  [आर.माधवन]दिल्ली के रहने वाले है और लन्दन में डॉक्टर  है! और तनु[कंगना रानावत ]एक छोटे शहर की लड़की है जहा मनु का किरदार अत्यंत सीधा  साधा है, वही तनु बहुत ह...