युवा मन को गुदगुदाती" तनु वेड्स मनु"

                                                        इस समय जहाँ क्रिकेट का खुमार लोगो के सिर चल कर बोल रहा है! ऐसे समय  में कोई भी निर्देशक  अपनी फिल्म रिलीज  करने से कतरा रहे है, इस कारन बहुत  दिनों से लोगो को एक बहुत अचिअची  फिल्म का इंतजार था! तो लगता है, आनंद  राय की  आर.माधवन और कंगना रानावत की फिल्म "तनु वेड्स मनु'' कुछ हद तक सफल भी होती नजर आ  रही है! फिल्म को युवाओ को ध्यान में रख कर बनाया गया है वेसे तो पूरी फिल्म कॉमिडी से भरपूर है पर साथ ही साथ h फिल्म थोडा बहुत इमोशनल भी करती है फिल्म में मनु  [आर.माधवन]दिल्ली के रहने वाले है और लन्दन में डॉक्टर  है! और तनु[कंगना रानावत ]एक छोटे शहर की लड़की है जहा मनु का किरदार अत्यंत सीधा  साधा है, वही तनु बहुत ही खुले मिजाज और बिगड़ी हुई लड़की है !
                                                मनु को तनु से पहली बार में ही  प्यार हो जाता  है ,और यही से फिल्म की कहानी सरपट दोड़ने लगती है चुकी फिल्म  की सुरुआत थोड़ी सी धीमी और बोर करती है ! लेकिन अंत आते आते सम्हल जाती है !
                                          फिल्म में तनु को छोटे शहर का दिखाकर     कुछ फिल्म में वास्तविकता लाने की कोसिस  की है ,फिल्म में यदि अभिनय की बात करे तो रूल के अनुरूप सबने अच्छा अभिनय किया है !चुकी कगना के सामने चुनोती थी क्युकी बाकि  उनकी फिल्मो से यह बहुत ही अलग तरह की फिल्म थी, लेकिन फिर भी उन्होंने इस किरदार  में अपने आप को साबित कर दिया चुकी उनके अभिनय में तो कही कमी नहीं दिखी पर उनको देखकर कही कहीऐसा लगता है कीवो बीमार दिखती है पर आनंद  राय  और विनोद बच्हन ने उनका सही उपयोग किया है ! यदि हम बात आर. माधवन की करे तो उनकी एक्टिंग लाजबाब रही है और दर्शक उनसे बहुत जल्दी जुड़ जाता है !परन्तु जब वह लन्दन में अपने  ६ शाल अकेलेपन  को बताते है तो शायद जरुर लोगो को यह नागवार गुजरता है! मनु किए दोस्त के किरदार निभाने  वाले पप्पी  ने अच्छा  अभिनय किया है वाही जिम्मी  शेरगिल ने भी अपनी छबि  के अनुरूप गजब का अभिनय किया है कुल मिलकर फिल्म  एक बार देखने लायक जरुर है  युवाओ को फिल्म पसंद आयेगी  फिल्म का संगीत भी  अच्छा है  जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा और शायद इस सर्द गर्मी भरे  मोसम  में तनु मनु की सर्द गर्मी आपको जरुर पसंद आयेगी! एक बार जरुर फिल्म दखने जाये!!!!!!!!!!!!!!!!!!!
                                                            
 

Comments

Popular posts from this blog

विश्वास में ही विष का वास है

मानव जीवन का आधार शुद्ध आहार शाकाहार

गणतंत्र दिवस और कुछ कही कुछ अनकही बातें ....सच के आइने में !!!!!!!!