महावीर सर की विदाई पर समर्पित !!!!!!
विचारो का कभी अंत नहीं होता भले ही लोग रहे या न रहे पर उनके विचार हमारे अवचेतन में हमेशा हिलोरे लेते रहते है!और महावीर सर जैसे शिक्षक को तो कभी भी भुलाया नहीं जाता वो तो अपने विचारो के साथ हमेशा रहेंगे !महावीर सर हमेशा आप हमें याद रहेंगे बस आप हम शिष्यों को भी याद रहना ,आपके सम्मान में कुछ पंक्तिया - " हे अद्द्वितीय दिवाकर न होगा कभी अस्ताचल तेरा तेरे चरणों में समर्पित है सम्पूर्ण जीवन मेरा " ...