महावीर सर की विदाई पर समर्पित !!!!!!
विचारो का कभी अंत नहीं होता भले ही लोग रहे या न रहे पर उनके विचार हमारे अवचेतन में हमेशा हिलोरे लेते रहते है!और महावीर सर जैसे शिक्षक को तो कभी भी भुलाया नहीं जाता वो तो अपने विचारो के साथ हमेशा रहेंगे !महावीर सर हमेशा आप हमें याद रहेंगे बस आप हम शिष्यों को भी याद रहना ,आपके सम्मान में कुछ पंक्तिया -
" हे अद्द्वितीय दिवाकर न होगा कभी अस्ताचल तेरा
तेरे चरणों में समर्पित है सम्पूर्ण जीवन मेरा "
मेरे जीवन के शिल्पी हो तुम्ही मेरे आदर्श हो
मंजिल को मेरी पाने में तुम्ही तो पथदर्शक हो
किया है जो उपकार अनुपम उसे ना में भुला पाउँगा
चलकर तेरे आदर्शो पर तेरा नाम अमर कर जाऊंगा
जो ज्ञान का दान दिया आपने उसकी क्या महिमा गाऊ
यही भावना मेरी है बस हमेशा आपसा शिक्षक पाऊ
महावीर हे महावीर तुमने महावीर सा काम किया हम अबोध शिष्यों को तुमने ज्ञान का वरदान दिया"
आपका शिष्य!!!!!!
अभिषेक जैन
Comments
Post a Comment
आपकी टिप्पणियां मेरे लेखन के लिए ऑक्सीजन हैं...कृप्या इन्हें मुझसे दूर न रखें....