गणतंत्र दिवस और कुछ कही कुछ अनकही बातें ....सच के आइने में !!!!!!!!
कहा जाता है की "वक्त की सबसे अच्छी बात ये है की वह बीत जाता है और शायद सबसे बुरी बात भी यही है" पर कुछ बातें या घटनाएँ ऐसी होती है जो शायद कभी नहीं बीतती क्यूंकि वह हमारे दिलों से जुडी हुई है| और दिलकी ख़ुशी और गम सब दिल में ही रहे है, और वक्त आने पर अपने आप ही उभर आते है| ऐसी ही एक ख़ुशी 15 अगस्त 1947 को हर भारत वासी को मिली जिसकी ख़ुशी वह आज भी दिल में रखे है. और उसका खुमार हर 15 अगस्त को देखने भी मिलता है| उसके साथ ही साथ नये साल की ख़ुशी के साथ- साथ एक और ख़ुशी हमे हर साल मिलती है और वो ख़ुशी का दिन होता है २६ जनवरी चूँकि 26 जनवरी १९५० को ही हमारे देश का संविधान लिख कर पूर्ण हुआ था. और हर देशवासी ने शान से अपना सर ऊँच...