Posts

Showing posts from April, 2019

वो गोलियां आज तक इजाद नहीं हुई, बमों में इतनी ताकत नहीं कि वो हौंसला तोड़ सकें

Image
बस्तर बेहद खूबसूरत है , छत्तीसगढ़ की सुंदरता बस्तर है , असल में बस्तर को आप छत्तीसगढ़ की आत्मा भी कह सकते हैं , ये जो तस्वीर आपको वॉल पर दिख रही है , यह एक करारा तमाचा है उन कायर नक्सलियों को , लाल आतंक फैलाने वालों को जो सोचते हैं कि उनके धमाके हमें खमोश कर सकते हैं , दो दिन पहले दंतेवाड़ा नक्सली हमले में मारे गए विधायक भीमा मंडावी का परिवार इस खूबसूरत , ताकतवर फोटो में दिख रहे हैं , वे आज मतदान करने गए थे , बेटे की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई कि वे उनके बेटे के हत्यारों को कारारा जवाब देने वोट करने पहुंचे। यह उन लोगों के लिए एक तरह से सबक है , जो यह सोचकर वोट करने नहीं जाते की भीड़ होगी , लाइन लगी होगी , मुझे क्या फायदा , मेरे वोट देने से क्या होगा। ऐसा सोचने वालों को इस हौसले से भरी तस्वीर को बार-बार देखना चाहिए क्योंकि ये जान पर खेलकर वोट देने पहुंचे थे , बेटे को खोकर वोट करने पहुंचे थे। नक्सली देख ले उनकी दहशत और कायरानापन से बस्तर रुकने वाला नहीं है , न ही उन लोगों के आरोपों से जो इनकी हिमायत करते हैं। यह लड़ाई लोकतंत्र बनाम गनतंत्र की है , बुलेट बनाम बेलेट की ह...

मानव जीवन का आधार शुद्ध आहार शाकाहार

Image
शाकाहार क्यों जरूरी ? ·          भगवान महावीर के अनुयाई जिन्होंने अंहिसा को ही परम धर्म कहा है , उनके मानने वाले लोग मांसाहारी कैसे हो सकते हैं। ·          दुनियां के उत्कृष्ट कोटि के चिकित्सकों और वैज्ञानिकों का कहना है कि शाकाहार भोजन पद्धति सर्वश्रेष्ठ है। वैज्ञानिकों ने यह सिद्ध किया है कि शाकाहार भोजन में भोजन तन्तु अधिक पाये जाते हैं। ·          आदमी को , स्वाभाविक रूप से , एक शाकाहारी होना चाहिए , क्योंकि पूरा शरीर शाकाहारी भोजन के लिए बना है। वैज्ञानिक इस तथ्य को मानते हैं कि मानव शरीर का संपूर्ण ढांचा दिखाता है कि आदमी गैर-शाकाहारी नहीं होना चाहिए। शाकाहारियों के बीच शाकाहार की बात क्यों की जाती है ? - यह सवाल आप सभी के मन में उठना जायज है कि हम तो शाकाहारी हैं फिर हमें क्यों इसके गुणदोष बताए जा रहे है ? कारण ·          हम संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे वाले विज्ञापन समय में जी रहे हैं · ...