भोपाल गैस त्रासदी की वो कलि रात........................

उस काली रात के बारे में सोचता हु तो सहम जाता हूँ
     चाह कर भी अस्को को अपने न रोक पता हूँ
बड़ी मनहूस थी वो रात क्यों उसे सीने बिठा रखा है
   यही बस सोच-सोचकर नींद से में जग उठता हूँ
न जाने कितने मासूमो को लीला था उस काली रात ने
    तडपता देखकर उनको आज में सहम उठता हूँ
इतनी लम्बी नींद सोये सूरज न कभी बो देख पाए
सोचकर हालत उनके दर्द से करह उठता    हूँ
कभी न हो ऐसी मनहूस रात इस धरातल पर
यही बस दुया हर दम खुदा से किया करता हूँ

Comments

Popular posts from this blog

विश्वास में ही विष का वास है

मानव जीवन का आधार शुद्ध आहार शाकाहार

गणतंत्र दिवस और कुछ कही कुछ अनकही बातें ....सच के आइने में !!!!!!!!