स्मारक इंडियंस “यादों का सफरनामा पार्ट” -12(शादियों की तैयारी विशेषांक)

स्मारक इंडियंस यादों का सफरनामा पार्ट -12(शादियों की तैयारी विशेषांक)
वक्त के साथ कितना कुछ बदलता चला जाता है,हम तुम सबकुछ..वो यादें,वो बातें,साथ,औऱ भी बहुत कुछ,बचपन में हमारी मां हमेशा हमारे साथ हुआ करती थी,अब दोस्त औऱ आगे होने वाली हमारी जीवन संगनी..,सबकुछ क्रम से हम सब के साथ होता आ रहा है..पहले सोचते थे मां और घर वालों से कैसे दूर रहेंगे..अब दूर हैं पर किसी को ज्यादा फर्क नहीं पड़ता..फिर स्मारक के बाद सोचा इन अजीज दोस्तों के से कैसे दूर रहेंगे पर बीतते वक्त ने उनके बिना भी रहना सिखा दिया। अब सब अपने काम में मशगूल है..औऱ जिंदगी के अहम पड़ाव पर अपने आपको दिशा दे रहे हैं या कहें दौड़ रहे हैं कोई आगे है तो कोई जरा सा पीछे..हांलाकि किसी को  पीछे करने का आपस में कोई कॉम्पीटिशन तो नहीं है,फिर भी हर कोई सबसे ज्यादा सफल बनना चाहता है,औऱ सही भी  है क्योंकि सफलता पाने का एक आयाम ये भी है कि आप में हमेशा किसी से आगे निकलने की होड़ लगी रहे...

खैर मुद्दा सफलता असफता नहीं हैं..आज के पार्ट में मुद्दा कुछ औऱ ही है..हम सब उम्र के उस पड़ाव पर है जो एक नए बंधन में बधने वाले हैं...जब स्मारक में पड़ा करते थे तो बड़ी उत्सुकता होती थी कि .यार पहले शादी किस की होगी..तरह तरह की बातें बनाई या बताई जाती थी..किसी का कहना होता था..महाराष्ट्रवालों की शादी जल्दी हो जात है..तो कोई राजस्थानियों की पहले शादी की बात करता था..हांलाकि मप्र में शादियां  जरा लेट होती हैं, इसलिए हम जैसे लोग तो इस प्रपंच से बच जाया करते थे..लेकिन यदि सबसे पहले किसी पर सवालिय़ा निशान खड़ा होता था, तो वो था,सौरभ खड़ेरी औऱ सजल..हालांकि इनसे बड़े बड़े पूत भी हमारी क्लाश में पाए जाते थे..लेकिन भाई इकलौते अमीर पूत ..तो भला इनकी शादी होने में क्या दिक्कत थी..जिसमें सौरभ तो सबसे ज्यादा शादी की चर्चा में रहा करता था..वैसे कायदे से सबसे पहले शादी सौरभ मौ,चिंतामन, और राहुल की होनी चाहिए थी..और इन दोनों की तो शादी हो भी गई..पर बड़ा अफसोस है कि दोनों की शादियों में नहीं जा पाया और मेरी तरह बहुत सारे लोग भी..जाना तो चाहिए था पर नहीं जा पाए इसलिए सामूहिक माफी भाई लोगों..इस भरोसे के साथ की हमारी शादी में तुम सब लोग आओगे..

चलिए आगे बढ़ते हैं..शादी.शादी,..शादी..जैसे ही ये  सवाल आपस में कौंधता था..बहस शुरू हो जाती थी..कि भाई कुछ लोग तो अपनी क्लास में पक्का लव मैरिज करने वाले है..,,उन तथा कथित लोगों में कपिल,करन,जयदीप,सौरभ खड़ेरी,विवेक औऱ मैं खुद भी शामिल था।सब को पूरा यकीन था कि ये महानुभव  लोग तो पक्का लव मैरिज करेंगे..वैसे शक तो सौरभ मौ पर भी था..पर भाई ने आदर्श विवाह किया..फोटूयू में हम सब ने व्हाट्सअप के माध्यम से देखा है...कपिल बाबू ने जरूर लव कम आरेंज मैरिज की नीव रखी है और शादी के बहुत करीब भी पहुंच गए हैं..और जल्द ही खुशखबरी देगें..बाकी लोगों का पता नहीं...

दूसरी तरफ शादियों की तैयारी में,राहुल, सौरभ के लिए भी बहुत सारे रिस्ते आना शुरू हो गए हैं...औऱ वो फिराक में है की कब सही लड़की मिले और वो भी घोड़ी चढ़ें..औऱ जल्द ही ये लोग भी शादी के बंधन में बंधते हुए नजर आएंगे..अरे हां दीपेश गांधी को तो में भूल ही गया..जनाब को अब तक 8 लोग देखने आ चुके हैं पर शायद उसका अभी मन नहीं है शादी का..करन बाबू अभी लड़की ढ़ूंढ रहे है तो उन्हें जरा टाइम लगेगा..जोगी जी अभी शादी लायक लगते नहीं हैं तो फिलहाल उनकी शादी की कोई खबर नहीं आ सकती..हां बड़ी खबर टीकमगढ़  के ढोंगा रोड से निशंक की शादी के जरूर आ सकती है..दीपक ठाड़े सेट हो चुके हैं पर शायद उनके बड़े भाई अभी लाइन में हैं तो मुश्किल हैं...सजल का समझ नहीं आता पूरे समवाय हैं शादी के पर शुभ सूचना क्यों नहीं दे रहा है...

इसी कड़ी में अजय गोरे है लड़का काफी जवान  हो गया है लेकिन बाबू को अभी पैसे जोड़ने हैं उसके बाद शादी का मूड़ है..जयदीप ने अभी अभी जॉब ज्वाइन की है तो कह नही सकते..अतुल का हमेशा की तरह कोई अतापता नहीं हैं..मैं औऱ विवेक पीएचडी के चक्कर में शादी नहीं कर पाएंगे....
और भी बाकी लोगों की यही कहानियां हैं..पर धीरे धीरे सब लोगों को उनके सपनों की रानी मिलती जा रही है.जिसका वो इंतजार कर रहे हैं...हां और एक बात बता दूं सबकी उम्र हो गई है तो जल्दी शादी करलो बरना लोग कहेंगे.....बाकी समझ जाओ यार.

Comments

Popular posts from this blog

विश्वास में ही विष का वास है

मानव जीवन का आधार शुद्ध आहार शाकाहार

गणतंत्र दिवस और कुछ कही कुछ अनकही बातें ....सच के आइने में !!!!!!!!