यकीन मानो जल्द ही ये हालात बदल जाएंगे....


भरोसा तो रख ये हालात बदल जाएंगे, जल्द ही कुछ चेहरे साफ नजर आएंगे

बात बेबात पर बातों का बतंगड़ बनाने वाले लोगों को

कुछ सुनकर कुछ और ही सुनाने वाले महानुभावों को

सब जानकर भी अंजान बेकसूर से दिखने वाले इन मासूमों को

एक जोरदार तमाचे की तरह कुछ सख्त जवाब  भी मिल जाएंगे

भरोसा तो रख जल्द ही ये हालात बदल जाएंगे....१

गलतफहमी है तुम्हारी कि तुम बिन यूं अकेले से हैं हम

सब साथ नहीं है फिर भी आओ देख लो अकेले खड़े हैं हम

हर सांस के लिए जंग की तरह भले ही ज²ोजहद करते जाएंगे

यकीन मानो जल्द ही ये हालात बदल जाएंगे.....

हर तरफ मुझ जैसे कई चोट खाए हुए ही तो दिखते हैं

जख्म पर नमक लगाने वालों में से कुछ के साथ खून के भी रिस्ते हैं

अब जरा दुख की घडिय़ों की हवा तो चलने तो

कुछ चेहरों से अपने आप पर्दे उतर जाएंगे..

यकीन मानो बहुत जल्द ही हालात बदल जाएंगे..

अव्यक्त

Comments

Popular posts from this blog

विश्वास में ही विष का वास है

मानव जीवन का आधार शुद्ध आहार शाकाहार

गणतंत्र दिवस और कुछ कही कुछ अनकही बातें ....सच के आइने में !!!!!!!!