हाँ में सपने देखता हूँ
जिंदगी में कुछ कर गुजरने के
" कुछ पाने के जिन्दगी महकने के
पर क्या वो सच होंगे या नहीं
मुझे इसकी परवाह नहीं
में सपने देखता हु देखता ही रहूँगा
भले सपने महज सपने ही क्यों न रहे
पर में स्वतंत्र हूँ सपने देखने के लिए
क्यूंकि में सपनो से ही जिन्दा हूँ
जब सपने नहीं होंगे तो शायद
मेरा अस्तित्व ही न रह जाये
इसलिए में सपने देखता हूँ "
जिंदगी में कुछ कर गुजरने के
" कुछ पाने के जिन्दगी महकने के
पर क्या वो सच होंगे या नहीं
मुझे इसकी परवाह नहीं
में सपने देखता हु देखता ही रहूँगा
भले सपने महज सपने ही क्यों न रहे
पर में स्वतंत्र हूँ सपने देखने के लिए
क्यूंकि में सपनो से ही जिन्दा हूँ
जब सपने नहीं होंगे तो शायद
मेरा अस्तित्व ही न रह जाये
इसलिए में सपने देखता हूँ "
very nice. keep on dreaming.all the best.
ReplyDelete