मुम्बई.............बम और...........बेकसूर।।।।।।।।।।।
मुम्बई शहर के बारे में कहा जाता है की,यह एक ऐसा शहर है जहाँ कब किस्मत बदल जाये ।कब कोई करोड़पति बन जाये ओर कब रोड़पति पता ही नही चलता।
पर शायद अब यह उक्ति मुम्बई के लिए उचित नही बैठती क्योंकि अब इस के बारे कहा जाना चाहिए ,कि मुम्बई
वह शहर जहाँ कब मौत कि बरसात हो जाये पता हि नही चलता ।कब पूरा का पूरा शहर काल के गाल में समा जाये
कोई भरोसा नही।
खैर यह ज्यादा महत्वपूर्ण बात नहीं है ,ज्यादा जरूरी बात तो यह हैं कि अब पूरी जिंदगी मौत के डर के साथ जीना होगा ।पर सच बात तो यह कि मरने से ज्यादा खतरनाक मरने का डर होता है.......ओर हम कह सकते है कि मुम्बई में आज आदमी हर घड़ी मर रहा है.....उसके पास सांसे तो है पर सांसो का भरोसा नहीं है ।
यदि हम एक बात पर विचार करेकिमुम्बई में ही क्यों सबसे अधिक आतंकवादी हमले क्यों होते है तो हमें पता चलेगा कि......मुम्बई एक ऐसा शहर है जहाँ सारा हिन्दोस्तान बसता है। और मुम्बई कि बरबादी से सारा भारत बर्बाद हो जाता है
बम धमाको में हमेशा मरने वाले वो लोग होते है ।जिनका कोइ कसूर नहीं होता ........भ्रष्टाचार करके मजे कोइ करता है ।और सजा किसी और को ही मिलती है...........खैर यह तो महाभारत और रामायण काल से चला आ रहा है कि मतभेद किसी और के होते थे और मारा कोइ और ही जाता
Comments
Post a Comment
आपकी टिप्पणियां मेरे लेखन के लिए ऑक्सीजन हैं...कृप्या इन्हें मुझसे दूर न रखें....