कुछ व्यक्त सा कुछ अव्यक्त सा {दिल के अल्फाज़ शब्दों में बयां कर-4 }
आप को खिचड़ी बनानी आती है, नहीं मतलब आपको फिर राजनीति भी नहीं आती होगी...अब आप सोच रहे है होंगे की में ये क्या कह रहा हूँ .......सोचिये सोचिये में भी यही चाहता हूँ की आप कुछ न कुछ तो जरुर सोचे ......आखिर इसके आलावा हम कर भी क्या सकते है .....हा हा हा खैर छोडिये खिचड़ी की बात करते है ...जिन्दगी का लगभग १ साल खिचड़ी खा कर गुजारा इसलिए वो मुझे बहुत पसंद भी है ...इसलिए मैने खिचड़ी के उपर बहुत चिंतन किया
और बहुत सारी बाते सामने आई जिन्हें में जरुर बताऊंगा ......दरअसल यह १ ऐसा पकवान है जिसे चाहे न चाहे खाना ही पड़ता है गरीबी में पेट के लिए और अमीरी में बीमारी के लिए ......भाई बहुत पहुची हुई चीज़ है खिचड़ी ....जब कभी राजनेताओ के पास काम नहीं होता तो खिचड़ी पकानी शुरू हो जाती है ....अभी आजकल महंगाई बढने से खिचड़ी बहुत सस्ती हो गई है यत्र तत्र पकाई जा रही है .........अमीर गरीब सब खिचड़ी बनाने में लगे है कोई ममता बनर्जी टाइप ज्यादा तीखी तो कोई मायावती टाइप थोड़ी सी कम तीखी .....हा कोई कोई उपवास वाली मेरा मतलब बिना मसाले की मनमोहन टाइप खिचड़ी भी बना रहा है पर बना सब रहे है .....खिचड़ी बनाने में कुछ सावधानी भी जरुरी है वरना दिग्यविजय सिह की तरह आपकी खिचड़ी जल जाएगी....भाई कुछ लोग ऐसे भी है जो सिर्फ खिचड़ी खाते है उन्हें बनाने में दिलचस्पी नहीं है सोनिया गाँधी की तरह ...कुछ बस खिचड़ी बनाने की तयारी में है मुलायम सिह और गडकरी की तरह ........पर कुल मिला कर सब खिचड़ी बनाने में मशगूल है और सच में इन्ही लोगो ने देश की भी खिचड़ी बना दी है वो भी इस कदर जो न उगली जाती है न ही निगली ...पर उन खिचड़ी बनाने वालो को क्या बेचारी जनता को ही तो उसका खिचड़ी का खामियाजा भुगतना है ....खैर आप भी खिचड़ी बना सकते हो एकजुट होकर एकसी और फिर देखिये उन भांतिभांति की खिचड़ी बनाने वालों की हालत जान हलक में न आ जाये तो कहना ....पर खिचड़ी तो पकानी पड़ेगी एकसाथ बिलकुल गर्म मसाले डाल कर ....फिर देखिये खिचड़ी का कमाल ....और अंत में आप ही कहेंगे खिचड़ी बेमिसाल .....खिचड़ी बेमिसाल !!!!!!!!
Comments
Post a Comment
आपकी टिप्पणियां मेरे लेखन के लिए ऑक्सीजन हैं...कृप्या इन्हें मुझसे दूर न रखें....