मैं निराश ........
वो चुपचाप सा अहसास
वो आस वो विश्वास
वो कोई अपना सा खास
जिसे पाने का हो आभास
जब सब कुछ सिमट कर
उसमे ही कही खो जायेगा
और जिसे खोजने का मकसद
भी एक दिन पूरा हो जायेगा
वो है कौन यह सवाल भी
दिल में हलचल बचाएगा
पर क्या आप सोचते है
की ऐसा कोई इस दुनिया में
हमको ऐसा कोई मिल पायेगा
शायद नहीं! नहीं! नहीं!
वो आस वो विश्वास
और आभास यथार्त में तो
सबकुछ है बकवास
क्योंकि सब जतन करने पर भी
न जाने कब से अब तक
हूँ मैं निराश मैं निराश मैं निराश !!!!!!
ABHI AVYAKT
Comments
Post a Comment
आपकी टिप्पणियां मेरे लेखन के लिए ऑक्सीजन हैं...कृप्या इन्हें मुझसे दूर न रखें....