सवाल जवाब
"सवाल सवाल सवाल
बस सवालों का जंजाल है
शायद जिन्दगी हर दम
हर पल बस सवाल
कभी नहीं मिलता उत्तर
मिलता भी है तो हजारों
सवालों के जन्म के साथ
खोजता हूँ में भी उन्हें
हर जगह हर समय
जरुरी है क्योंकि
नहीं मिलने पर मन कचोटता है
बेचैन होता है परेशान करता है
लेकिन लेकिन लेकिन
मिल जाने पर भी तो यही
सब कुछ करता है मन
अब लगता है सवालों को नहीं
सवाल खड़े करने वाले को
खोजना होगा ????????
उसी में सवाल उसी में जवाब
छुपा होगा ,फिर न तो जबाब होंगे
और न ही कभी न ख़त्म होने वाले
सवाल सवाल और सवाल !!!!!!!!!!!!!!!
बस सवालों का जंजाल है
शायद जिन्दगी हर दम
हर पल बस सवाल
कभी नहीं मिलता उत्तर
मिलता भी है तो हजारों
सवालों के जन्म के साथ
खोजता हूँ में भी उन्हें
हर जगह हर समय
जरुरी है क्योंकि
नहीं मिलने पर मन कचोटता है
बेचैन होता है परेशान करता है
लेकिन लेकिन लेकिन
मिल जाने पर भी तो यही
सब कुछ करता है मन
अब लगता है सवालों को नहीं
सवाल खड़े करने वाले को
खोजना होगा ????????
उसी में सवाल उसी में जवाब
छुपा होगा ,फिर न तो जबाब होंगे
और न ही कभी न ख़त्म होने वाले
सवाल सवाल और सवाल !!!!!!!!!!!!!!!
Comments
Post a Comment
आपकी टिप्पणियां मेरे लेखन के लिए ऑक्सीजन हैं...कृप्या इन्हें मुझसे दूर न रखें....