ख़ामोशी के सवाल

खामोशियों की आहट
बहुत आती है
ख़ामोशी के साथ
ह्रदय का रक्तचाप
मंथर होता जाता है
उसे महसूश करके
धडकने अंतहीन
धडकती है
कुछ अव्यक्त सा
अहसास करती हुई
बहुत सारे सवाल खड़ा
करती है वो ख़ामोशी
अब समझ यह नहीं आता की
उसका उत्तर कैसे दूँ
खामोश हो कर
या बाचाल  होकर !!!!!!!!

Comments

Popular posts from this blog

विश्वास में ही विष का वास है

मानव जीवन का आधार शुद्ध आहार शाकाहार

गणतंत्र दिवस और कुछ कही कुछ अनकही बातें ....सच के आइने में !!!!!!!!